यातायात के उप निरीक्षक श्री रामा राव खापरे को कल दोपहर में लगभग 1:30 बजे सिन्धी कालोनी चौराहे पर पर एक पर्स पड़ा  हुआ मिला

यातायात के उप निरीक्षक श्री रामा राव खापरे को कल दोपहर में लगभग 1:30 बजे सिन्धी कालोनी चौराहे पर पर एक पर्स पड़ा  हुआ मिला उन्होंने उस पर्स में देखा कि कुछ नगद रूपए सोने के कंगन और आधार कार्ड  है, खापरे साहब ने तत्काल आधार कार्ड के आधार पर उस महिला को तत्काल खोज करके बुलाया और उससे पूछताछ करके  वह पर्स उनके सुपुर्द किया । जिस महिला का यह पर्स गिरा हुआ था उसने यातायात पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की और ऐसे तंग हाल माहौल में अपने गिरे हुए पर्स में रखे रुपए और सामग्री ज्यों की त्यों  पाई पाने पर अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए काफी दुआएं दी और पुलिस की प्रशंसा की ।